नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (Staff selection commission) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल SSC CHSL परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी है। अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CHSL Tier 1 परीक्षा क्वालीफाई किए हुए उम्मीदवार Tier 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता रखते हैं। इसके लिए केवल उन्हीं पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। वहीं उम्मीदवार SSC की वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर-password से अपने एडमिट कार्ड कर पाएंगे।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 नवंबर 2020 से शुरु की गई थी जबकि रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि 26 दिसंबर 2020, ऑनलाइन फीस भुगतान की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2020 रखी गई थी। वही ऑनलाइन पेपर 1 की परीक्षा 12 से 19 अप्रैल 2021 में आयोजित की गई थी। हालांकि कोरोना के कारण कुछ परीक्षाएं छूट गई थी। जिसे दोबारा 4 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2021 के बीच आयोजित किया गया था।
अब प्रत्याशी मांग रहे चुनाव खर्च का मुआवजा, समर्थन में आई कांग्रेस, चलाएगी अभियान
इसके लिए एडमिट कार्ड 26 जुलाई को जारी किए गए थे। वही ऑनलाइन Tier 1 की आंसर की 20 अगस्त 2021 को जारी की गई थी जबकि टायर 1 का रिजल्ट 27 अक्टूबर 2021 को घोषित किया गया था। वही Tier 2 परीक्षा 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने एडमिट कार्ड जारी किया है।
बता दें कि SSC CHSLTier 2 परीक्षा 9 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड के जरिए उम्मीदवारों को परीक्षा के टाइमिंग सहित स्थान की जानकारी उपलब्ध होगी। वही SSC CHSL परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। वही Corona सावधानियों के साथ परीक्षा आयोजित की जानी है। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- वही होम पेज पर दिए Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद नए विंडो खुलने के तहत रीजनल वेबसाइट पर अपने संबंधित वाले क्षेत्र पर क्लिक करें।
- वही एडमिट कार्ड के लिए आपको नोटिफिकेशन दिखेंगे।
- एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर सहित पासवर्ड दर्ज करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसे भविष्य के संदर्भ में सुरक्षित रखें