राज्य सरकार का शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय में 20 फीसद की वृद्धि का ऐलान, एरियर्स का होगा भुगतान!

mp news

रांची, डेस्क रिपोर्ट। राज्य के शिक्षकों (Teachers) को एक बार फिर से बड़ा तोहफा (Gift) दिया गया है। दरअसल शिक्षकों के मानदेय (honorarium) में 20 फीसद की वृद्धि की गई है। इसके लिए पत्र जारी कर दिए गए हैं। वही मानदेय बढ़ोतरी (honorarium hike) 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी। इसका लाभ कई शिक्षकों को मिलेगा। उनके वेतन में 2,000 से अधिक रुपए का इजाफा देखने को मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और 57 बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की गई है। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आदेश पत्र जारी किए गए हैं। वही परियोजना निदेशक ने इस मामले में सभी जिले को भेजे गए पत्र में विद्यालय के पूर्व कालीन और अंशकालीन शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि का ऐलान किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi