Suspense…अब किसके हाथ होगी राज्य के मुख्यमंत्री की बागडोर, लिस्ट में इनके नाम शामिल

गांधीनगर, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात (gujrat) के मुख्यमंत्री (CM) विजय रूपाणी (vijay rupani) ने पांच साल सत्ता में रहने के बाद शनिवार को शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया। गुजरात में दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव (assembly election) होने के 15 महीने पहले मुख्यमंत्री के रूप में रूपाणी का इस्तीफा दिया है। विजय रूपाणी ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा।

प्रेस को संबोधित करते हुए विजय रूपाणी ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को धन्यवाद दिया। मेरा मानना ​​है कि अब गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए उत्साह और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़नी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए मैं गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे रहा हूं। इसके साथ ही एकबार फिर उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi