MP Breaking News
Thu, Dec 11, 2025

इस नवरात्रि HP Gas दे रहा 10 हजार रुपये का Gold जीतने का मौका, आपको करना होगा ये

Written by:Atul Saxena
इस नवरात्रि HP Gas दे रहा 10 हजार रुपये का Gold जीतने का मौका, आपको करना होगा ये

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  रसोई गैस (LPG) की बढ़ती कीमतों के बीच HP Gas के उपभोक्ताओं के लिए एक बढ़ी और काम की खबर है।  यदि आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) की रसोई गैस का उपयोग करते हैं तो कंपनी आपके लिए इस नवरात्रि 10 रुपये का सोना जीतने का गोल्डन ऑफर लेकर आई है।  कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी भी शेयर की है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) अपने रसोई गैस यानि LPG उपभोक्ताओं के लिए 16 अक्टूबर तक एक ऑफर लेकर आया है। नवरात्रि के पहले दिन 7 अक्टूबर को लांच इस ऑफर का लाभ उपभोक्ता 16 अक्टूबर तक उठा सकता है। HP ने इसे नवरात्रि गोल्ड ऑफर (Navratri Gold Offer) नाम दिया है।

ये भी पढ़ें – MP Weather : मानसून की विदाई शुरु, आज 5 जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने की संभावना

ऐसे उठा सकते हैं 10 हजार का सोना जीतने का लाभ 

HPCL द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसने ये ऑफर Paytm के साथ मिलकर लांच किया है।  कंपनी का कहना है कि रसोई गैस उपभोक्ता द्वारा यदि बुकिंग और भुगतान Paytm से किया जाता है तो उसे 10001 रुपये का सोना जीतने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें – सरकार का नया फरमान, कर्मचारियों को ऑफिस आना है तो मानना होगा ये नियम

रोज 5 लकी विनर को मिलेगी इनामी राशि 

HPCL के मुताबिक 7 अक्टूबर से 16 अक्तूबर तक चलने वाले नवरात्रि गोल्ड ऑफर में रोज पांच लकी विनर घोषित किये जायेंगे जिन्हें इनामी राशि दी जाएगी।  ये ऑफर LPG सिलेंडर की Paytm से बुकिंग करने या भुगतान करने वालों के लिए ही मान्य होगा।

ये भी पढ़ें – त्यौहारों से पहले 23 लाख पेंशनभोगियों को बड़ी राहत, पेंशन पेमेंट में मिलेगा लाभ