Transfer: बढ़ाई गई तबादला तिथि की अवधि, इस तारीख तक हो सकेंगे अधिकारी कर्मचारी के तबादले

ias

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले की तिथि को अब 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया गया है। आज हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई से 31 जुलाई तक मध्य प्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले (Transfer) पर से Ban हटाया गया था लेकिन अंतिम तिथि नजदीक आने के बावजूद कर्मचारियों की सूची जारी नहीं की गई थी। जिसके बाद चर्चा थी कि जल्द तबादले की अवधि (transfer date) को बढ़ाया जा सकता है।

दरअसल प्रशासनिक अफसर के बड़े अधिकारी कर्मचारियों की तबादला सूची (transfer list) अगले हफ्ते तक जारी की जा सकती है। तबादला सूची को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा लगातार पुलिस निदेशक विवेक जौहरी (vivek johri) के साथ मुलाकात की जा रही है। आंकड़ों की माने तो 24 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी ने अपने तबादले के लिए आवेदन विभाग में उपलब्ध कराए हैं। जिसके बाद अधिकारियों के तबादले के नाम पर मंथन किया जा रहा है। प्रदेश में अगले हफ्ते से थोकबंद तबादले होंगे। जहां कई जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित संभाग आयुक्त और उप पुलिस महानिरीक्षक बदले जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi