Transfer: तबादले का दौर शुरू, अबतक आए 15 हजार से अधिक आवेदन, हलचल तेज

ias

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में तबादले (transfer) पर से प्रतिबन्ध (ban) हटा दिया गया है। इस अनुसार 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश में तबादले किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में 64 विभाग (department) के 2,000 से अधिक कैडर में तबादले होने हैं। जिसके बाद ट्रांसफर को लेकर हलचल शुरू हो गई है। वही तबादले के लिए इच्छुक अधिकारी कर्मचारी के 15,000 से अधिक आवेदन अब तक विभाग में पहुंच गए हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में तबादले पर सबसे ज्यादा आवेदन राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, PWD, PHE, कृषि और सहकारिता विभाग में आए हैं। इसके अलावा शिक्षा (education) को लेकर अलग से ट्रांसफर पॉलिसी (transfer policy) तैयार की जा रही है।मध्यप्रदेश में Transfer से प्रतिबंध हटने के बाद तबादला के इच्छुक अधिकारी कर्मचारियों अपने विभाग में आवेदन देते हैं। इसके अलावा वह प्रभारी मंत्री से संपर्क कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi