मामूली विवाद पर आपस में भिड़े ABVP के दो गुट, मंत्री के सामने हुई बहस

Kashish Trivedi
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। अखिल विद्यार्थी परिषद के दो गुट में आज उस समय भिड़ गए जब प्रांत संगठन मंत्री कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान एक गुट ने परिषद की गतिविधियों से नाराज होकर इस्तीफा सौंपना चाहा परंतु दूसरे गुट ने इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच विवाद की सूचना मिलते ही वहां सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा की अगुवाई में चार थाने का बल और तीन सीएसपी पहुंच गए। तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ।

सीएसपी गोरखपुर के माध्यम से छात्रों ने अपना इस्तीफा सौंपा। अब ये गुट नया संगठन बनाने की तैयारी में है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर महाविद्यालय प्रमुख अभिषेक पांडे की अगुवाई में 20 पदाधिकारी शाम बुधवार शाम 4 बजे के लगभग गुलौआ चौक में एबीवीपी के कार्यालय पहुंचे थे। वहां प्रांत संगठन मंत्री विपिन गुप्ता मौजूद थे। पर वे इस्तीफा नहीं ले रहे थे। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हो गई।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi