MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

UGC-NET Phase II Exam 2021: परीक्षा की समय सारिणी जारी, यहाँ करें डाउनलोड

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
UGC-NET Phase II Exam 2021: परीक्षा की समय सारिणी जारी, यहाँ करें डाउनलोड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) UGC NET परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2021 के दूसरे चरण के लिए समय सारिणी (Time Table) जारी कर दी है। दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा चरण II परीक्षा के लिए परीक्षा 24 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2021 तक आयोजित होने वाली है। पूरा कार्यक्रम यूजीसी नेट (UGC NET) की आधिकारिक वेबसाइट http://ugcnet.nta.nic पर उपलब्ध है।

Read More : अब सड़क पर बचाई जान तो मिलेगा सम्मान, साथ में ही इनाम

NTA UGC आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि 05 विषयों (बंगाली, कन्नड़, गृह विज्ञान, हिंदी और संस्कृत) के लिए चरण II की तिथि, विषय और शिफ्ट 24, 26 और 27 दिसंबर को CBT मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी। वहीँ चरण II के शेष 2 नेट विषयों (भूगोल और समाजशास्त्र) और पुनर्निर्धारित 04 नेट विषयों के लिए Time Table की घोषणा जल्द की जाएगी।

UGC NET 2021

https://ugcnet.nta.nic.in/webinfo/File/ViewFile?FileId=77&LangId=P