नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में आज 16 अक्टूबर वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में ऐसिहासिक दिन होने वाला है क्योंकि आज 16 अक्टूबर शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर जाएगा। इसी ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए दोपहर में कोरोना थीम सॉन्ग (Corona Theme Song) लॉन्च किया जाएगा। कोरोना थोम सॉन्ग के बोल हैं -“भारत का टीकाकरण ये ही जान बचाएगा, ये ही संकट दूर भगाएगा” इसे आवाज दी है प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर (Kailash Khair) ने।
देश में तेजी से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा शुक्रवार को 97,18,11,415 हो चुका था आज उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर जाएगा। सरकार ने देश के वैक्सीनेशन अभियान को समर्पित एक कोरोना थीम सांग तैयार किया है जिसे आज 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोने की कीमत में तेजी, नहीं बदले चांदी के रेट, ये हैं ताजा भाव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुखभाई मांडविया (Union Minister Mansukhbhai Mandviya) और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) की मौजूदगी में कोरोना थीम सॉन्ग दिन में 3 बजे लॉन्च किया जायेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संदेश भी लोगों को दिया जाएगा। देश में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, हवाई अड्डों सहित प्रमुख स्थानों पर इससे सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – MP Politics: बीजेपी सांसद के बयान पर बवाल, खंडवा मे चुनावी मुद्दा बनायेगी कांग्रेस
पापांकुशा एकादशी पर दिल्ली की रंगत में. गुणी जनों की संगत में.दिन में विमोचन होगा #BharatKaTikakaran जागरूकता के गीतों में भी दिल को छूने की प्रथा प्रारम्भ की #KailasaMusic ने । जुड़े रहिये. Premiering at 3:45 today. #KailasaRecords @ragshukla @ianuragthakur @KirenRijiju pic.twitter.com/HKrursMkGd
— Kailash Kher ( मोदी का परिवार ) (@Kailashkher) October 16, 2021