पुलिस की दबंगई, सड़क पर फेंके फल, देखें वीडियो

Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। एक और जहां कोरोना संकट (Corona Crisis) में पुलिस की दरियादिली वाली तस्वीरें सामने आई तो कई जगहों पर पुलिस की दबंगई भी उजागर हुई। नीमच (Neemuch) जिले का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पुलिसकर्मी दबंगई दिखाते हुए ठेले से फल फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-अनलॉक में भी बाजार बंद, व्यापारियों का फूटा गुस्सा

नीमच जिले बगला न. 32 की एक गली में जब पुलिसकर्मियों ने देखा कि फल बेचने वाले कोरोना कर्फ्यू के दौरान फल बेच रहा है, तो दो पुलिसकर्मियों ने ठेले से फल सड़क पर फेंक दिए। इतना ही नहीं पुलिस ने फल बेच रहे ठेला गाड़ी पर रखी फल की टोकरी रास्ते में बिखेर दी। पुलिस वालों का गुस्सा इतना था कि रास्ते में जो ठेला दिख रहा था, उसमें रखे फल उठाकर सड़क पर फेंकते जा रहे थे। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला ने संबंधित पुलिसकर्मी को फिलहाल लाइन में भेज दिया है।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News