Thu, Dec 25, 2025

Viral Video : “हसीना पागल दीवानी” गाने पर लड़की के डांस ने मचाया धमाल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Viral Video : “हसीना पागल दीवानी” गाने पर लड़की के डांस ने मचाया धमाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) की आने वाली फिल्म “इंदु की जवानी” (Indu ki jawani) का एक गाना “हसीना पागल दीवानी” (Hasina Pagal Deewani) लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।  खासकर लड़कियों में इस गाने को लेकर बहुत क्रेज है। लड़कियां इस गाने पर डांस कर अपने वीडियो बनाकर यू ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रही हैं।

“हसीना पागल दीवानी” गाने पर डांस के कई वीडियो यू ट्यूब पार हैं लेकिन एक वीडियो ऐसा है जो लाखों बार देखा जा चुका है। मीका सिंह असीस कौर के गाये इस गाने पर प्रीति पुरी नामक लड़की ने डांस वीडियो बनाकर अपलोड किया है।  करीब एक साल पहले 24 सितम्बर 2020 को अपलोड किये गए इस वीडियो को अब तक 4,50,199 व्यूज अबतक मिले चुके हैं।

ये भी पढ़ें – इस अमेरिकी सेलिब्रिटी ने माथे पर जड़वाया 174 करोड़ का Dimond, भीड़ में फैन ने उखाड़ लिया

प्रीति पुरी का ये वीडियो इस समय यू ट्यूब पर धमाल मचाये हुए है। डांस का एक एक स्टेप आकर्षक और शानदार है इसलिए यूजर बार बार इसे देख रहे हैं।