आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, Voter ID-AADHAR लिंक के लिए 1 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया, यहां जानें नवीन अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। फर्जी वोटिंग (fake voting) को रोकने के लिए चुनाव आयोग (Election commission) ने बड़ी तैयारी की है। दरअसल मतदाता पहचान पत्र (voter ID Card)  को आधार संख्या (AADHAR) से जोड़ने की बड़ी पहल की जा रही है। इसके लिए देशव्यापी कैंपियन एक अगस्त से शुरू किया जाएगा। वहीं यह मुहिम पूरी तरह से सुरक्षित होगा यानी जो व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक (Voter ID-AADHAR Link) कराना चाहता है या नहीं, इसका चुनाव व्यक्ति का होगा। इस आधार पर किसी व्यक्ति के आवेदन को ना तो निरस्त किया जाएगा, ना ही वोटर आईडी कार्ड से उसका नाम हटाया जाएगा।

हालांकि चुनाव आयोग ने सभी राज्यों से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करवाने की मुहिम तेज करें। इसके लिए एक विशेष तरह का फॉर्म तैयार किया गया है। जिसके जरिए जानकारी दी जाएगी। वहीं सभी राज्यों को तत्परता के साथ अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदक के आधार संख्या पर कार्रवाई करते समय निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi