भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। आज कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश तो कईयों में लू की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज 20 अप्रैल 7 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और 19 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, वही 30/40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की चेतावनी है। वही 23 अप्रैल के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव का असर देखने को मिलेगा।
MPPSC PCS 2022: 24 अप्रैल को मुख्य परीक्षा, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन, जानें पेपरों की डिटेल्स
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, आज 20 अप्रैल 2022 को 19 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही 7 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार और बिजली गिरने और चमकने की भी चेतावनी दी गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस नौगांव, नर्मदापुरम और खजुराहो में दर्ज किया गया।पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर में 20-21 अप्रैल को धूलभरी तेज आंधी चलने की संभावना है। 24 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और अप्रैल माह के अंत तक इंदौर-ग्वालियर समेत कई जिलों में लू चलेगी।
EPFO: जल्द इतनी बढ़ सकती है Salary Limit, 75 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ, जाने ताजा अपडेट
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, अलग–अलग स्थानाें पर बने 4 वेदर सिस्टम के कारण अचानक मध्य प्रदेश का भी मौसम बदलने लगा है। वर्तमान में ईरान और उससे लगे अफगानिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षाेभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना, उत्तरी हरियाणा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं झारखंड पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बने हुए है, जिसके कारण हवाओं के साथ नमी आने लगी है और कहीं–कहीं बादल छाने लगे हैं। अलग–अलग स्थानाें पर बौछारें पड़ने का सिलसिला शुक्रवार तक बना रह सकता है।
इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश
बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर और ग्वालियर।
गरज के साथ बिजली गिरने चमकने के आसार, तेज हवा 30/40 KM/H
बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर और ग्वालियर।
इन जिलों में लू का अलर्ट
सागर संभाग के जिलों के साथ सीधी, सतना, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, धार, रतलाम, आगर, ग्वालियर और दतिया।