भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में जनता के हित की बात करने वाले लोकप्रिय नेता और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अद्भुत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल इस Video में नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) द्वारा किए गए अकल्पनीय कार्य की चर्चा हर जगह हो रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बाढ़ में फंसे लोगों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान नांव फंसने के कारण घटनास्थल पर ही फंसे रह गए थे।
हालांकि इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों की जान के लिए खुद जान की बाजी लगा दी। बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा पंचायत भवन में ठहरे हुए नागरिकों की रेस्क्यू (rescue) करने के बाद खुद एयर लिफ्ट हुए हैं।
Read More: ग्वालियर-चम्बल बाढ़ : राहत बचाव के लिए जुटे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- “जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध”
बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाकों में भीषण बाढ़ की वजह से आधे से अधिक जिले पानी में डूब गए हैं। इस दौरान दतिया जिले में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद गृहमंत्री ने लोगों से मिलने पहुंचे थे। लेकिन नाव पर पेड़ गिर जाने के कारण गृहमंत्री पीड़ितों के साथ ही फंस गए।
वही दरियादिली दिखाते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले महिलाओं को, फिर पुरुषों को हेलीकॉप्टर से बाहर रेस्क्यू किया। जिसके बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एयर लिफ्ट (airlift) किया गया। प्रदेश के गृह मंत्री की जांबाजी की इस वीडियो की चर्चा हर जगह हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश वासी सहित देश के अन्य लोग भी मंत्री जी के अकल्पनीय कार्य के लिए उनकी चर्चा कर रहे हैं।
बाढ़ में फंसे लोगों से मिलने पहुंचे थे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री @drnarottammisra ,
नाव फंसने के चलते एयरलिफ्ट करके मंत्री जी का रेस्क्यू किया गया…🙂@ChouhanShivraj @TV9Bharatvarsh #flood #rain #HeavyRain #MadhyaPradesh @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/kHA65TWJyb— Makarand Kale (@makarandkale) August 4, 2021
देखिये MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दम..
बाढ़ में फंसे लोगों को पहले एयरलिफ्ट कराया बाद में खुद एयरलिफ्ट हुए…आपके साहस को सलाम @drnarottammisra @BJP4MP @SatyaVijaySin20 @rajneesh4n @SINGH_SANDEEP_ pic.twitter.com/SEJbpHtpa0— Naveen Singh (@Naveen_K_Singh_) August 4, 2021