ग्वालियर-चम्बल बाढ़ : राहत बचाव के लिए जुटे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- “जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध”

scindia

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर-चम्बल अंचल के शिवपुरी-ग्वालियर, दतिया, श्योपुर में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के रूप में आई प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों के राहत एवं बचाव के कार्य मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर केन्दीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार प्रयासरत हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सेना अध्य्क्ष से बात करके सेना के हेलीकाप्टर एवं सेना के जवानों का दल, मोटर बोट एव नाव आदि का प्रबंध किया है। पिछले दो दिन से सेना के हेलीकॉप्टर से सैकड़ों लोगों को एयरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, इसके साथ ही सेना के जवानों ने मोटर बोट के माध्यम से भी हज़ारों उन लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया है जिनका संपर्क जलभराव के कारण टूट गया था।

ग्वालियर जिला प्रशासन ने की भोजन और रहने की व्यवस्था, समाजसेवी भी आगे आये


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।