विश्व पर्यावरण दिवस : विशेषज्ञों की राय अगले तीन सेकण्ड की साँस का खुद इंतजाम करें

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर आज पूरी दुनियां में पर्यावरण के हालात और प्रकृति को बचाने पर चर्चा हो रही है, संकल्प दिलाये जा रहे हैं, शपथ ली जा रही है।  क्योंकि कोरोना महामारी के इस दौर ने दुनिया को ऑक्सीजन यानि शुद्ध वायु के महत्त्व को अच्छे से बता दिया है।  विशेषज्ञ मानते हैं कि मनुष्य को अगले तीन सेकण्ड की साँस के लिए खुद इंतजान करना होगा इसके लिए सबसे जरुरी है पौध रोपण तभी प्रकृति का संतुलन बचा रह सकता है।

ये है विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास 

पर्यावरण को लेकर राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1972 में 5 जून से 16 जून तक स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित हुई संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहला विश्व पर्यावरण सम्मेलन  आयोजित किया था इसमें चर्चा के बाद 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)  मनाने का फैसला लिया गया।  तभी से दुनिया 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाती आ रही है।  इस सम्मेलन में भारत की तरफ से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी शामिल हुई थी।

ये भी पढ़ें – अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे हाइड्रोजन चलित वाहन, h2e कंपनी ने की घोषणा

हर साल नई थीम पर मनाया जाता है 

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पूरी दुनिया 5 जून को विशेष थीम के साथ मनाती है। इस साल यानी 2021 की थीम है “पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली” (Ecosystem Restoration) है। इसका मकसद साफ़ है कि नए पौदेह लगाकर, वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर, जंगल को बचाकर, बारिश के पानी को संरक्षित कर हम पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल कर सकता हैं यानि हम अपने ईको सिस्टम को री स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – शक्तिमान लेकर आ रहे हैं ‘The Mukesh Khanna Show’, कपिल शर्मा शो को बता चुके है घटिया

बढ़ता प्रदूषण पेड करता है कई मुश्किलें  

बढ़ते प्रदूषण के कारण कई तरह की परेशानियां इंसान पहले ही झेल रहा है , बढ़ता तापमान , काम होते पेड़ पौधे , गिरता जल स्तर, नदियों की सूखना प्रकृति के असंतुलन का बड़ा कारण है जिसकी वजह से कई बीमारियां भी पैदा हो रही हैं। पशु पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं।  प्राकृतिक वातावरण पर विपरीत असर हो रहा है।  जो भविष्य के लिहाज से बहुत खतरनाक है।

ये भी पढ़ें – उपराष्ट्रपति के बाद अब RSS प्रमुख मोहन भागवत के Twitter अकाउंट को किया गया Unverified

प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा है आज का परिदृश्य 

ग्रीनमैन के नाम से प्रसिद्ध दुनिया में पर्यावरण की अलख जगाने वाले विजयपाल बघेल कहते हैं कि आज हमने कोरोना महामारी में प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा देख लिया।  समाचार एजेंसी एआईएनएस से बात करते हुए ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने  कहा कि आज पेड़ कम हो रहे हैं, यानि सांसें कम हो रही हैं। चारों तरफ ऑक्सीजन के लिए लोग लाइन में सिलेंडर लिए खड़े हैं।  उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना होगा कि अगले तीन सेकण्ड की साँस का इंतजाम हम खुद करेंगे क्योंकि हमें एक दिन जिन्दा रहने के लिए 22 हजार बार साँस लेनी होती है। तभी इस दिन को मनाना सार्थक होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News