उपराष्ट्रपति के बाद अब RSS प्रमुख मोहन भागवत के Twitter अकाउंट को किया गया Unverified

वायरल, डेस्क रिपोर्ट। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) के बाद अब ट्विटर ने RSS प्रमुख मोहन भागवत (mohan bhagwat) के Twitter अकाउंट से ब्लू टिक (blue tick) हटा दिया है। जिसके बाद एक बार फिर से नया विवाद पैदा हो गया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लूटिक हटाने के बाद अब RSS प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट को unverify कर दिया गया है। हालांकि ट्विटर इंडिया ने अब तक इस बात पर कोई पुष्टि नहीं दी है।

दरअसल RSS प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट को unverify करने से पहले भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट को भी अनवैरीफाई कर दिया गया था। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा के रोष के कारण 2 घंटे के अंदर उनके अकाउंट को वेरीफाई कर दिया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi