दुनिया की पहली कोरोना DNA वैक्सीन Zydus Cadila भारत में तैयार, DCGI से मांगी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Corona के खिलाफ लड़ाई में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है वहीं भारत को जल्दी एक और बड़ी मदद मिलने वाली है। गुजरात बेस्ड फार्मास्युटिकल्स कंपनी जायडस कैडेला (Pharmaceuticals company Zydus Cadila) ने DCGI से 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए DNA वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी की मांग की है। दरअसल जायडस कैडेला (Zydus Cadila) के तीनों चरण का ट्रायल (trial) पूरा हो चुका है।

गुजरात स्थित दवा कंपनी Zydus Cadila ने भारत के शीर्ष दवा नियामक, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को आवेदन किया है, जो ZyCoV-D के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की मांग कर रहा है। जो कि 12 वर्ष की आयु के लोगों के लिए Covid के खिलाफ DNA Vaccine है। कंपनी ने 28,000 से अधिक स्वयंसेवकों में तीसरे चरण के ट्रायल से अंतरिम परिणाम पूरे किये। यह अध्ययन अंतरिम डेटा में सुरक्षा और प्रभावकारिता को प्रदर्शित करता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi