अहमदाबाद ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ‘क्राइम एंड सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट 2025’ में इस शहर को भारत का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। यह रिपोर्ट न्यूम्बियो द्वारा जारी की गई है। अहमदाबाद ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ते हुए देश में नंबर-1 स्थान प्राप्त किया है। अहमदाबाद को इससे पहले स्वच्छता रैंकिंग में भी बड़े शहरों की श्रेणी में पहला स्थान मिला था।
अहमदाबाद सबसे सुरक्षित शहर
न्यूम्बियो की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद को 68.3 का सुरक्षा सूचकांक स्कोर मिला है। एशिया स्तर पर यह शहर 29वें पायदान पर है, जबकि भारत के अन्य शहर जैसे जयपुर (34वां), हैदराबाद (45वां), मुंबई (46वां), कोलकाता (48वां), गुरुग्राम (54वां), बेंगलुरु (55वां) और नोएडा (56वां) स्थान पर हैं। इस रैंकिंग से साफ है कि अहमदाबाद ने भारत के बड़े महानगरों को सुरक्षा के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।
आधुनिक तकनीक से मिली सफलता
अहमदाबाद को यह सफलता आधुनिक तकनीक और नागरिकों के सहयोग से मिली है। शहर में 25,500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 22,000 कैमरे नागरिकों ने स्वयं लगाए हैं। बाकी कैमरे नगर निगम, गृह विभाग और निर्भया योजना के तहत लगाए गए। पुलिस के पास हाईटेक कंट्रोल रूम है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। यहां 24 घंटे सभी कैमरों की निगरानी की जाती है, जिससे रथ यात्रा जैसे आयोजनों में भीड़ पर नजर रखना आसान हो जाता है।
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और शहरवासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह रैंकिंग नागरिकों और पुलिसकर्मियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। मलिक ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लगातार आधुनिक तकनीक से मजबूत किया जा रहा है। अहमदाबाद को 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए प्रस्तावित आयोजन स्थल माना गया है, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।





