MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे में मां को खोगा, अब बेटे ने बोइंग के खिलाफ अमेरिका में किया केस दर्ज

Written by:Neha Sharma
Published:
अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में अपनी मां कल्पना बेन प्रजापति को खोने वाले हीर प्रजापति ने शीघ्र न्याय की उम्मीद में विमान निर्माता कंपनी बोइंग के खिलाफ अमेरिकी संघीय न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है।
अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे में मां को खोगा, अब बेटे ने बोइंग के खिलाफ अमेरिका में किया केस दर्ज

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में अपनी मां कल्पना बेन प्रजापति को खोने वाले हीर प्रजापति ने शीघ्र न्याय की उम्मीद में विमान निर्माता कंपनी बोइंग के खिलाफ अमेरिकी संघीय न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। हीर प्रजापति ने इस मामले में अमेरिका के मशहूर वकील माइक एंड्रयूज को अपना कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनका मानना है कि इस कदम से मामले की सुनवाई और फैसला भारत की तुलना में कहीं तेजी से हो सकेगा।

बोइंग के खिलाफ अमेरिका में किया केस दर्ज

हीर प्रजापति ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ब्लैक बॉक्स से मिली जानकारी का पूरा विवरण जल्द सामने आएगा, ताकि अपने वकील के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जा सके। उन्होंने कहा, “भारत में मुकदमे कई सालों तक खिंच जाते हैं, जबकि हम चाहते हैं कि हमें जल्दी न्याय मिले। इसी कारण हमने अमेरिका में मुकदमा दायर करने का फैसला किया है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य मामले की सच्चाई सामने लाना और दोषियों को जिम्मेदार ठहराना है।

अपनी बात रखते हुए हीर प्रजापति ने भारत सरकार, पुलिस और डॉक्टरों के प्रति आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि जब यह दर्दनाक हादसा हुआ, तब सरकार ने हर संभव मदद की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया पूरी की।

डॉक्टरों के प्रति भी उन्होंने विशेष धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने डीएनए परीक्षण को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द शव परिवार को सौंपा। हीर प्रजापति ने भरोसा जताया कि अमेरिकी अदालत में मामला लड़ने से न्याय प्रक्रिया तेज होगी और यह केस पीड़ित परिवारों के लिए एक मिसाल बन सकता है।