MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सूरत में बीजेपी का हंगामा, कांग्रेस नेता की अभद्र टिप्पणी पर राहुल गांधी से मांगी माफी

Written by:Neha Sharma
Published:
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा के दौरान स्थानीय नेता मोहम्मद रिज़वी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता हीराबेन पर की गई अभद्र टिप्पणी का विवाद गहराता जा रहा है।
सूरत में बीजेपी का हंगामा, कांग्रेस नेता की अभद्र टिप्पणी पर राहुल गांधी से मांगी माफी

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा के दौरान स्थानीय नेता मोहम्मद रिज़वी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता हीराबेन पर की गई अभद्र टिप्पणी का विवाद गहराता जा रहा है। इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। सूरत में नानपुरा इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकत्र होकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस बयान को नीच मानसिकता की परछाई बताया।

सूरत में बीजेपी का हंगामा

सूरत शहर भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मक्काईपुल के पास हाथों में प्लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडों की होली जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुराने कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर और झंडों को भी फाड़ दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर कांग्रेस पर असंवेदनशील और अपमानजनक राजनीति करने का आरोप लगाया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश के शीर्ष नेता ही नहीं, बल्कि भारत की गरिमा और सम्मान के प्रतीक हैं। उनकी दिवंगत माता के बारे में अभद्र टिप्पणी पूरे देश का अपमान है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की यह मानसिकता विकृत और स्तरहीन है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को इस पूरे मामले पर देश के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के प्रति इस तरह की सोच पूरी तरह अनुचित है और इससे कांग्रेस की राजनीतिक हताशा झलकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस ने तुरंत माफी नहीं मांगी, तो आने वाले दिनों में विरोध और भी तेज किया जाएगा। इस घटना से कांग्रेस पर हमले और भाजपा का आक्रोश दोनों और बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।