MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

रवींद्र जडेजा के सम्मान में ‘सात रास्ता’ का नाम बदलने की मांग, बहन नैना ने उठाई आवाज

Written by:Neha Sharma
Published:
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा ने गुजरात के जामनगर में स्थित 'सात रास्ता' का नाम अपने भाई के नाम पर रखने की अपील की है। यह मांग पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी उठाई थी।
रवींद्र जडेजा के सम्मान में ‘सात रास्ता’ का नाम बदलने की मांग, बहन नैना ने उठाई आवाज

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें लेकर सम्मान की मांग उठने लगी है। उनकी बहन नैना जडेजा ने गुजरात के जामनगर में स्थित ‘सात रास्ता’ का नाम रवींद्र जडेजा के नाम पर रखने की अपील की है। नैना ने यह मांग पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा की उस अपील को दोहराते हुए की है, जिसमें उन्होंने भी इसी तरह का आग्रह किया था। बता दें कि रवींद्र जडेजा की पत्नी रिबाबा जडेजा गुजरात में विधायक हैं।

जडेजा की बहन नैना की बड़ी मांग

नैना जडेजा ने रवींद्र के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है। उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और ऐसे खिलाड़ी को उचित सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अजय जडेजा हमारे युवराज हैं और उन्होंने जो मांग की है, वह पूरे जामनगर के लिए गर्व की बात है। नैना ने जामनगर महानगर पालिका से इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने की अपील की।

नैना जडेजा ने आगे कहा कि जामनगर से कई बड़े क्रिकेटर निकले हैं, ऐसे में इस शहर को क्रिकेट के गौरव से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने अजय जडेजा का भी आभार जताया और कहा कि जिस मुद्दे को अब तक सरकार या पालिका ने नजरअंदाज किया, उस पर अजय जडेजा ने ध्यान दिया। अजय जडेजा खुद भी भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे खेल चुके हैं और वे जामनगर की राजगद्दी के उत्तराधिकारी भी हैं। रवींद्र जडेजा भी इसी शहर से ताल्लुक रखते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया दम

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट में उन्होंने 11 और नाबाद 25 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 89 और नाबाद 69 रन की अहम पारियां खेलीं। तीसरे टेस्ट में भी वे 72 और नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते दिखे, हालांकि टीम को 22 रन से हार मिली। चौथे टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में नाबाद 107 रन बनाते हुए मुकाबला ड्रॉ करवाया।

रवींद्र जडेजा का यह प्रदर्शन उनकी ऑलराउंड क्षमता का प्रमाण है। ऐसे में परिवार और स्थानीय लोग उन्हें सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं। नैना जडेजा की यह पहल जामनगर में एक नई चर्चा को जन्म दे सकती है और यदि मांग मानी जाती है तो यह जडेजा के लिए एक ऐतिहासिक सम्मान होगा।