प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से निकलने के बाद उनका रोड शो आयोजित हुआ। रोड शो के दौरान हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया और सड़कों पर “मोदी-मोदी” के नारे गूंजे। इसके बाद पीएम मोदी निकोल खोडलधाम मैदान पहुंचे, जहां बड़ी जनसभा हुई। इस सभा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी संबोधन किया और मोदी सरकार के नेतृत्व में गुजरात में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य में हाल के वर्षों में आधारभूत संरचना, उद्योग और सामाजिक क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
पीएम मोदी का आतंकवाद पर कड़ा संदेश
सभा में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दुनिया ने देखा है कि भारत अब आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देता है। उन्होंने हाल ही के पहलगाम हमले का जिक्र किया और बताया कि किस तरह “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए आतंकियों को सिर्फ 22 मिनट में खत्म कर दिया गया। मोदी ने कहा कि यह नया भारत है, जो किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करता और तुरंत निर्णायक कार्रवाई करता है। उन्होंने साफ संदेश दिया कि अब आतंकवादियों को भारत से कोई राहत नहीं मिलेगी।
अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री ने “भारत माता की जय” के नारे के साथ की और मंच पर मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया। सभा में मौजूद भीड़ ने जब लगातार “मोदी-मोदी” के नारे लगाए तो पीएम मोदी भावुक होते हुए बोले, “कई बार मैं सोचता हूं कि यह कैसा सौभाग्य है कि मुझे आपका इतना प्यार मिला।” उन्होंने कहा कि जनता का यह विश्वास और समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वे इसके लिए आभारी हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. पीएम मोदी का रोड 15 मिनट तक चला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब दो किलोमीटर लंबे रोड शो में एक बार भारी उत्साह दिखाई दिया। पीएम मोदी के रोड शो में अभूतपूर्व जोश दिखाई दिया। पीएम मोदी ने 5,477 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।





