जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इन दिनों दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने साबरमती रिवरफ्रंट पर सुबह दौड़ लगाई और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। सोशल मीडिया पर दौड़ की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि यह उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां उन्हें दौड़ने का मौका मिला। उन्होंने खासतौर पर अटल फुट ब्रिज के पास दौड़ने के अनुभव को भी साझा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला के इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके सोशल मीडिया पोस्ट को रिपोस्ट किया और कहा, ‘कश्मीर से केवड़िया. उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर बहुत अच्छा लगा. उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और हमारे साथी भारतीयों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी.’
उमर अब्दुल्ला ने कही थी ये बात
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखकर उमर अब्दुल्ला ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा, “मैंने नहीं सोचा था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी। यह ‘आयरन मैन ऑफ इंडिया’ सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है। यह ‘नए भारत’ की एक बड़ी पहचान बन चुकी है।”
अपनी यात्रा के दौरान उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर का पर्यटन जरूर प्रभावित हुआ है, लेकिन हम निराश नहीं हैं। उन्होंने बताया कि लाखों लोग अमरनाथ यात्रा और माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहले ही कश्मीर आ चुके हैं। उन्होंने कहा, “कश्मीर खाली नहीं है और न ही हम यहां किसी परेशानी की शिकायत लेकर आए हैं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए आमंत्रित करने आए हैं।”





