रिटायर्ड सूबेदार को लगी चपत, बिना एटीएम खाते से निकल गए 60 हजार

60

ग्वालियर। बैंक खातों से रुपए निकालकर ठगी करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे रोज रोज नए तरीके अपनाकर ठगी कर रहे हैं। इस बार तो ठगों ने जो तरीका अपनाया है वो समझ से परे है। बदमाशों ने इस बार जो ठगी की है उसमें उपभोक्ता का ATM कार्ड घर पर ही उसके पास था और उसके खाते से 60 हजार रुपए निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 बैंक खातों से रुपए निकलने की घटनाओं में ज्यादातर ATM कार्ड बदलने, धोखे से पिन नंबर पूछ कर या फिर फोन पर कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देने के तरीके सामने आते रहे हैं लेकिन इस बार ठगों ने नया तरीका अपनाया। इन बार ना कार्ड बदला न फोन आया और पैसे खाते में से निकल गए ।  पमुरार थाना पुलिस के मुताबिक सीपी कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार अशोक तिवारी ने ठगी का मामला दर्ज कराया है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News