हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की बजाय अपने परिवार के फायदे के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि इसके उलट बीजेपी का उद्देश्य राष्ट्रहित में काम करना और जनता की सेवा करना है।
बड़ौली शुक्रवार को गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय में आयोजित पार्टी बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता अब कांग्रेस के दिखावे और झूठे वादों को पहचान चुकी है। देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा कर रहा है।
सेना पर सवाल उठाना गलत – बड़ौली
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि वह बार-बार सेना के मनोबल को कमजोर करने वाले बयान देती है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, “भारत की लड़ाई किसी देश से नहीं बल्कि आतंकवाद से है। हमारी सेना आतंकवाद के खिलाफ मजबूत रणनीति बना रही है। लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल उठाकर जवानों का हौसला तोड़ रही है।”
उन्होंने कहा कि राजनीति करनी है तो पार्टियों पर करें, सेना को इसमें न घसीटें। साथ ही यह भी जोड़ा कि कांग्रेस की सोच अब देश के खिलाफ होती जा रही है, और उसका वजूद धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।
बीजेपी ने संगठन विस्तार की दी जानकारी
बड़ौली ने बताया कि बीजेपी ने हरियाणा में संगठन को और मज़बूत करने के लिए मंडलों और जिलों की संख्या बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि मानेसर को नया जिला घोषित किया गया है, जिसका नाम अब ‘गुरुग्राम महानगर’ रखा गया है। साथ ही वहां नया पार्टी कार्यालय भी खोला गया है।
उन्होंने कहा कि इस बार संगठन ने ‘संगठन पर्व’ के रूप में काम शुरू किया है। नए मंडलों के गठन और बैठकों की श्रृंखला 10 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि बीजेपी हरियाणा में लगातार दूसरी बार “मन की बात” कार्यक्रम को 20 हजार से ज्यादा जगहों पर सफलतापूर्वक चला चुकी है और राज्य इस मामले में नंबर वन रहा है।
बारिश और जलभराव पर भी रखी बात
गुरुग्राम में हाल की बारिश और जलभराव पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ौली ने कहा कि 2014 से अब तक प्रदेश सरकार ने काफी सुधार किया है, लेकिन बरसात के समय कुछ समस्याएं अभी भी बनी रहती हैं। उन्होंने नरसिंहपुर क्षेत्र का निरीक्षण कर ड्रेनों में जमा गंदगी और मिट्टी को लापरवाही बताया और कहा कि यह अधिकारियों की गलती है, जिसे जल्द सुधारा जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और तिरंगा यात्रा जैसे बड़े आयोजन करेगी।





