MP में एक्टिव केस 27 हजार, सीएम बोले-क्राइसिस कमेटी तय करेगी कर्फ्यू में ढील कितनी

Pooja Khodani
Published on -
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 1 जून से मध्य प्रदेश (MP) अनलॉक होने वाला है, इससे पहले संक्रमण की दर में काफी गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1476 नए केस सामने आए है और 60 की मौत हो गई। वही 5,059 लोग स्वस्थ होकर गए। इसके बाद MP में एक्टिव केस की संख्या घटकर 27256 हो गई है। इसी बीच अनलॉक 2021 (Unlock 2021) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है।

यह भी पढ़े…Solar Eclipse 2021: 10 जून को साल का पहला सूर्यग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि MP में कोरोना संक्रमण लगातार नियंत्रित हो रहा है। शनिवार को 78,437 टेस्ट किए, उसमें से पाज़िटिव आए 1476 और 5,059 लोग स्वस्थ होकर गए। रिकवरी रेट बढ़कर 95.5% हो गई है तथा पाज़िटिविटी की दर घटकर 1.8% हो गई है। दो जिले आगर-मालवा और भिंड में कोई नया केस नहीं आया है। और 23 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम पाज़िटिव केस आए हैं। स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। फिर भी हमें सावधान रहना है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)