MP में एक्टिव केस 300 पार, 79 नए पॉजिटिव, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों ने बढ़ाई चिंता

Pooja Khodani
Updated on -
mp coronavirus upadte

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है। 11 जून शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में प्रदेश के 13 जिलों में  79 नए पॉजिटिव मिले है। सबसे ज्यादा इंदौर में 29 और भोपाल में 21 संक्रमित सामने आए है।वही 57 स्वस्थ होकर घर लौटे। 300 महीने बाद यह पहला मौका है जब 80 के करीब केस मिले है। इसके तीन महीने पहले 81 नए पॉजिटिव मिले थे।

CG Weather: मौसम में बदलाव, बूंदाबादी के आसार, गिर सकती है बिजली, जानें मानसून पर अपडेट्स

इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 300 पार हो गई है। प्रदेश के 13 जिलों में बैतूल में 2, भोपाल में 21, डिंडौरी में 9, गुना में 1, ग्वालियर में 2, इंदौर में 29, जबलपुर में 4, कटनी में 1, नरसिंहपुर में 1, रायसेन में 4, सागर में 2, सीहोर में 2, उज्जैन में 1 संक्रमित मिले है। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 8 मरीज भर्ती और 2 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।  अब तक 10 लाख 43 हजार 57 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 32 हजार 14 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10738 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी 305 एक्टिव केस हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, MP से चलेगी ये 8 स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट-शेड्यूल

चिंता की बात ये है कि अभी टेस्टिंग कम हो रही है, अगर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाती है, तो संक्रमितों की संख्या भी इजाफा हो सकता है। 6 शहरों में संक्रमण दर ने टेंशन बढ़ा दी है।शनिवार को इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 13.80%,सीहोर में 11.76%, भोपाल में 10.5%, रायसेन में 10%, सागर में 6.89%, डिंडोरी में 6.56% पहुंच गई है।वर्तमान में इंदौर में सबसे ज्यादा 100 और भोपाल में 76 में है।

फाइव डे वीक वर्किंग
इधर, मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए फाइव डे वीक वर्किंग रुल की अवधि बढ़ा दी है।शासकीय कार्यालयों में शनिवार-रविवार के अवकाश की अवधि 6 महीने और बढ़ा दी है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 10 जून 2022 को जारी आदेश में 31 दिसंबर तक दो दिन के अवकाश की साप्ताहिक व्यवस्था लागू रखने के आदेश दिए हैं। इस तरह अगले छह महीने तक सरकारी कर्मचारियों के लिए कोरोना महामारी के कारण दी जाने वाली छुट्टी जारी रहेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News