भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है। 11 जून शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में प्रदेश के 13 जिलों में 79 नए पॉजिटिव मिले है। सबसे ज्यादा इंदौर में 29 और भोपाल में 21 संक्रमित सामने आए है।वही 57 स्वस्थ होकर घर लौटे। 300 महीने बाद यह पहला मौका है जब 80 के करीब केस मिले है। इसके तीन महीने पहले 81 नए पॉजिटिव मिले थे।
CG Weather: मौसम में बदलाव, बूंदाबादी के आसार, गिर सकती है बिजली, जानें मानसून पर अपडेट्स
इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 300 पार हो गई है। प्रदेश के 13 जिलों में बैतूल में 2, भोपाल में 21, डिंडौरी में 9, गुना में 1, ग्वालियर में 2, इंदौर में 29, जबलपुर में 4, कटनी में 1, नरसिंहपुर में 1, रायसेन में 4, सागर में 2, सीहोर में 2, उज्जैन में 1 संक्रमित मिले है। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 8 मरीज भर्ती और 2 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अब तक 10 लाख 43 हजार 57 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 32 हजार 14 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10738 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी 305 एक्टिव केस हैं।
चिंता की बात ये है कि अभी टेस्टिंग कम हो रही है, अगर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाती है, तो संक्रमितों की संख्या भी इजाफा हो सकता है। 6 शहरों में संक्रमण दर ने टेंशन बढ़ा दी है।शनिवार को इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 13.80%,सीहोर में 11.76%, भोपाल में 10.5%, रायसेन में 10%, सागर में 6.89%, डिंडोरी में 6.56% पहुंच गई है।वर्तमान में इंदौर में सबसे ज्यादा 100 और भोपाल में 76 में है।