अप्रैल से जबलपुर-रतलाम से चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन, ग्वालियर रूट की 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, इसमें एक्सट्रा कोच

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए काम की खबर है। जबलपुर रेल मंडल को दक्षिण भारत से जोड़ने के लिए 1 अप्रैल से जबलपुर से कोयंबटूर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। इसमें 23 कोच रहेंगे और यह गाड़ी एक अप्रैल से 27 मई तक जबलपुर से कोयंबटूर एवम वापसी में जबलपुर के लिए चलेगी।यह जबलपुर से रात 23:50 बजे रवाना होकर इटारसी, भुसावल, पनवेल, थिविम, उड़पी, मैंगलोर,काजीकोड, पालघाट, होकर कोयंबटूर पहुंचेगी । इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ ही शयनयान श्रेणी के 11 कोच रहेंगे।

कर्मचारियों के लिए नई अपडेट, 31 मार्च से पहले करें ये काम, वरना सैलरी में होगी बड़ी कटौती!

इसके अलावा 12 डिब्बों की भुसावल- कटनी के बीच एक ट्रेन को 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जा रहा है। यह सभी छोटे स्टेशनों पर रुकते हुए इटारसी से जबलपुर होकर कटनी पहुंचेगी तथा कटनी से जबलपुर होते हुए इटारसी मार्ग से वापस भुसावल तक चलेगी। इस ट्रेन का लाभ डेली अप डाउन करनेवालों को मिलेगा। इसमें आज 25 मार्च 2022 से आरक्षण की सुविधा शुरु हो जाएगी, जिसके तहत यात्री अपनी सुविधानुसार आरक्षित टिकट बुक कर सकेंगे।

MP Government job 2022: 400 से ज्यादा अलग अलग पदों पर बंपर भर्तियां, जानें डिटेल्स

इसके अलावा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा 01401/01402 जयपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। ट्रेन 01401 पुणे-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 14 जून के बीच प्रति सोमवार को पुणे से चलेगी।वही ट्रेन संख्या 01402 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 15 जून के बीच प्रति मंगलवार को जयपुर से चलेगी। इसका रतलाम, नीमच और मंदसौर में स्टॉपेज रहेगी और शुरूआत में 20 फेरे करेगी। ट्रेन में थर्ड एसी के 13 कोच रहेंगे।

समलेश्वरी एक्सप्रेस में जुड़ेगा एक कोच

वही छत्तीसगढ़ से चलने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच जुड़ने जा रहा है।यह आज 25 मार्च को हावड़ा से रवाना होने वाली इस ट्रेन में 15 की बजाय अब 16 कोच 2 मालवाहक सह जनरल (SLR), 2 सामान्य, 6 स्लीपर, 1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित और 3 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच शामिल हैं।

आज 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द

आज 25 मार्च 2022 को नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते ग्वालियर से छह जोडी ट्रेन रद्द कर दी गई है। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन-आगरा, आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के बीच चलने वाली 2 जोड़ी ट्रेनें, ग्वालियर से इटावा के बीच चलने वाली 1 जोड़ी और भिंड-ग्वालियर के बीच चलने वाली 1 जोड़ी ट्रेन निरस्त किया गया है। वही नई दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचने वाली गतिमान एक्सप्रेस और उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी भी सिर्फ आगरा तक ही आएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News