14 अप्रैल से भोपाल-इंदौर से चलेगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें, बुधवार से कई ट्रेनें निरस्त, इसका रूट बदला

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए काम की खबर है। रेल लाइन के दोहरीकरण और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने कई ट्रेनों को बुधवार 13 अप्रैल से कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया है।  वही पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल  ने इंदौर-भोपाल और उज्जैन से होकर जाने वाली 6 ट्रेनें 13 अप्रैल से फिर शुरू होने जा रही है।

MP Board: 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर आई ताजा अपडेट, 30 अप्रैल से पहले होगा जारी!

इसके अलावा गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस 13 अप्रैल 2022 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशनों से और वापसी में गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता से अहमदाबाद एक्सप्रेस 16 अप्रैल 2022 को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए चलेगी ।

कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, अप्रैल से इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

रेलवे ने आज मंगलवार को 162 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें कई रूटों की ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में 01828 BRT-CNB EXP SPL, 03440 BGP-AZ PASSENGER SPL, 07795 SC-MOB DEMU, 08755 RTK-NGP MEMU SPL, 13034 KIR-HWH EXPRESS, 15778 APDJ-NJP TOURIST EXPRESS, 18602 HTE TATA EXP, 31443 SDAH – NH LOCALसमेत कई ट्रेनें शामिल है।

14 अप्रैल से चलेगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से।ट्रेन नंबर 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 15 अप्रैल ।इस ट्रेन में स्लीपर के लिए 185 तो थर्ड एसी के लिए 495 रुपए देना होंगे। इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 8 सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल  और ट्रेन नंबर 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशन ट्रेन 15 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह अनारक्षित ट्रेन है।
  • ट्रेन नंबर 09559 डॉ. अम्बेडकर नगर-इंदौर डेमू स्पेशल और ट्रेन नंबर 09560 इंदौर-डॉ.अम्बेडकर नंगर डेमू स्पेशन 14 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।

बुधवार-गुरूवार से ये गाड़ियां निरस्त

  • गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन गुरूवार 14 अप्रैल 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 14 अप्रैल से 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस बुधवार 13 अप्रैल 2022 और 16 अप्रैल 2022 तक
  • गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस 14 अप्रैल 2022 एवं 19 अप्रैल 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
  • नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल  और डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 मई तक रद्द रहेगी।
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

नोट- यात्रियों को सलाह दी जाती है कि रेलवे की ट्रेनों के चलने के समय, ठहराव और संरचना से संबंधित सभी जानकारी अपनी वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते है। यात्री यहां से इसकी पूरी डिटेल ले सकते है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि और अधिक जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News