हिमाचल के किन्नौर में चट्टान गिरने से 9 लोगों की मौत, पीएम ने दो लाख के मुआवजे का किया ऐलान

हिमचाल, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल (Himachal) के किन्नौर (Kinnaur) जिले में एक वाहन पर चट्टान गिरने से 9 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि मरने वालों में दो छत्तीसगढ़ के पर्यटक भी शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर जिले में बटसेरी के गुंसा के पास पर्यटकों से भरी गाड़ी पर चट्टानें गिरने से भीषण हादसा हो गया पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए हुए थे।

यह भी पढ़ें…Road accident : गाय को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी कार, फिर ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

हादसा रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। जहां 1:30 बजे सांगला छितकुल रोड पर बटशेरी के पास अचानक चट्टान गिरी। और उन चट्टानों में सांगला की ओर जा रहा एक टेंपो आ गया जिसमें 11 सवारी सवार थी। जिसमें 9 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दे इस हादसे में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है। वहीं कई और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। बतादें कि लैंडस्लाइड शनिवार से ही जारी था जिसके बाद रविवार को यह हादसा हो गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur