भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम मध्य रेल कोटा मंडल में कोटा-रुठियाई रेल लाइन दोहरीकरण के तहत छबड़ागूगर, भूलोंन, मोतीपुरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते भोपाल-जोधपुर को रुट में परिवर्तित किया गया है और 4 ट्रेनों को आंशिक रुप से निरस्त किया गया है।
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, फिर महंगाई भत्ता बढ़ा, 5 महीने का एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा उछाल
गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 28 और 29 जून को परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर चलेगी। वही गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 28 जून और 29 जून तक परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी।गाड़ी संख्या 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस 28 और 29 जून को दोनों तरफ से अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
यह भी पढे.. MP: शिवराज सरकार लाएगी यह अध्यादेश, प्रारूप तैयार, युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ
गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन कोटा-सालपुरा-कोटा के मध्य चलेगी। यह 29 जून, 29 और 30 जून को सालपुरा-बीना-सालपुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच अस्थायी रूप लगने वाला है। यह सुविधा दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में 23 से 26 जून तक तथा भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में 24 से 27 जून तक उपलब्ध रहेगी।वही यात्रियों को सलाह दी जाती है कि घर से निकलने से पहले अधिक जानकारी के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 पर कॉल कर जानकारी लें लें।
इन ट्रेनों में फेरे बढ़े
- वही रेल मंडल से होकर चलने वाली 09715/09716 ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति-ढेहर का बालाजी स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे बढाए गए है।
- 09715 ढेहर का बालाजी-तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 25 जून को निर्धारित है, 02, 09, 16, 23, 30 जुलाई तथा 09716 तिरुपति-ढेहर का बालाजी स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 28 जून को निर्धारित है, 05, 12, 19, 26 जुलाई व 02 अगस्त को भी चलेगी।
- कटनी होकर जाने वाली रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढोतरी की गई है, यह अब 9 जुलाई तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02186 प्रत्येक शनिवार को रीवा से रानी कमलापति के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जो की 25 जून तक चलने वाली थी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 02185 प्रत्येक शनिवार को रानी कमलापति से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी 25 जून तक है, इसकी अवधि को 9 जुलाई तक के लिए दो-दो फेरे विस्तारित की गई है।
27 जून को विशेष ट्रेन
- गाड़ी संख्या 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन की 27 जून से एलटीटी स्टेशन से सुबह 5.15 बजे प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे इटारसी, 6.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन आएगी। अगले दिन शाम 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औनिहार एवं मऊ जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
- इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम- सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी सहित 23 कोच रहेंगे।
ये ट्रेनें जुलाई तक रद्द
- बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस – 25 जून से 09 जुलाई तक
- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रसे – 25 जून से 09 जुलाई तक
- बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस – 24 जून से 08 जुलाई तक
- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 09 जुलाई तक
- जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस – 24 जून से 08 जुलाई तक
- अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 09 जुलाई तक
- नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 27 जून से 04 जुलाई तक
- सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस – 29 जून से 06 जुलाई तक
- रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 29 जून से 06 जुलाई तक
- सांतरागाछी-रानी कमलावती एक्सप्रेस – 26 मई, 02, 09, 16 व 23 जून
- भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस – 27 व 30 जून, 04 व 07 जुलाई
- एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस – 29 जून, 02, 06, 09 जुलाई
- पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून एवं 05 जुलाई
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस – 30 जून एवं 07 जुलाई
- हटिया-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 24 व 25 जून व 01, 02 एवं 08 जुलाई
- एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई
- विशाखापत्तनम-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस – 26 जून एवं 03 जुलाई
- एनटीटी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून एवं 05 जुलाई
- बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 27 व 28 जून, 04 और 05 जुलाई
- भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 30 जून एवं 02, 07 व 09 जुलाई
- बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 25, 30 जून एवं 02, 07 व 09 जुलाई
- बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून एवं 03, 05, 10 व 12 जुलाई