मिलावट पर एक्शन: अवैध फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच की दबिश, भारी मात्रा में मिलावटी मसाला जब्त

Kashish Trivedi
Updated on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर क्राइम ब्रांच एवं आधारताल थाना पुलिस ने आज आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में चल रहे अवैध कारखाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मिलावटी जीरा एवं सरसोे का तेल, अजवाईन, तेजपत्ता, काली मिर्च, सोयाबीन की बरी, सौंफ जब्त । जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर दबिश-मसाला फैक्ट्री सील

क्राईम ब्रांच कोे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना आधारताल अंतर्गत आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में एक फ्लैट किराये पर लेकर शैलष जैन अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर मिलावटी मसाला एवं अन्य कई प्रोडक्ट नामी कंपनी के नाम से तैयार कर बाजार में बेच रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना आधारताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फैक्ट्री पर छापा मारा। फ्लैट के अंदर शैलेष मिला।  तलाशी ली गई तो 7 बोरियों में सुआ (जीरा जैसा दिखने वाला) लगभग 350 किलो एवं 5 बोरियों में लगभग 150 किलो जीरा, 4 बोरी सोया, तथा कृष्णा गोल्ड जीरा के नाम से पैक किये हुए।

मिलावटी पैकेट एवं 22 टीन 15 लीटर वाले सरसो का तेल जिस पर फार्चून लिखा हुआ है एवं 100 लीटर प्लास्टिक की टंकी मे भरा हुआ सरसो का तेल तथा कृष्णा गोल्ड आयल की 50 एमएल की 1440 एवं 125 एमएल की 360 बाॅटलें कार्टून में पैक की हुई तथा सरसों का तेल पैक करने हेतु खाली बाॅटलों की 25 बोरियाॅ। जिसमें लगभग 10 हजार बाॅटलें भरी हैं ,दो कार्टून ढक्कन, एक बोरी सोंठ जिसमें मुलतानी मिट्टी मिलाई हुई है तथा 3 बोरी मुलतानी मिट्टी एवं श्री कृष्णा युग स्पाइस तथा कृष्णा गोल्ड के रैपर 5 पैकेट, 4 बोरी सौंफ, 3 बोरी अज्वाइन, 1 बोरी तेजपत्ता, 2 बोरियों में पैक की हुई सोयाबीन की बरी, 10 किलो काली मिर्च मिली।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव: इस पार्टी ने बदला एजेंडा, चुनावी प्रक्रिया में प्रमुख पार्टियों को छोड़ा पीछे

मसाला पैकिंग करने की भी मिली कीमती मशीन

पुलिस को फैक्ट्री में मिलावटी मसालों के अलावा 2 टेपिंग मशीन, 4 पैकिंग मशीन (1 तेल एवं 3 मसाले की), 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 सिलाई मशीन कीमती लगभग 6 लाख रुपये की मिली। पूछताॅछ पर शैलेष जैन ने बिना रजिस्ट्रेसन कराए अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर कृष्णा गोल्ड एवं श्री कृष्णा युग स्पाईस के नाम से प्रोडक्ट तैयार कर बाजार में बेचना स्वीकार किया है।

आगे की कार्यवाही के लिए खाद्य विभाग को किया सूचित

क्राइम ब्रांच ओर अधारताल थाना पुलिस ने फैक्ट्री का माल जप्त करते हुए।  खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना पर पहुचे खाद्य अधिकारियों कि उपस्थिति में जाॅच करते हुए शैलेष जैन एवं मुकेश जगवानी के विरुद्व धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं के तहत थाना आधारताल मे मामला दर्ज किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News