भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Update) की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।आज सोमवार को फिर 8 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके पहले रविवार को 9 और शनिवार को 11 केस मिले थे। रविवार के केसों में भोपाल के बाद होशंगाबाद में बढ़ोत्तरी देखी गई है। इन आंकड़ों के बाद मध्य प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 100 पार हो गई है।वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इंदौर में मिले नए वेरिएंट से घबराने की नहीं सतर्कता की जरूरत है। अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है कि यह पहले के वैरिएंट से अधिक घातक है।
OTT/FILM: नरोत्तम मिश्रा के निर्देश- स्क्रिप्ट दिखाओ, परमिशन पाओ
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 8 नए केस मिले हैं।प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 108 और रिकवरी रेट लगातार 98.60% बनी हुई है।इंदौर में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट A.Y.4 से घबराने की नहीं सतर्कता की जरूरत है। अब तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि नया वैरिएंट पहले के वैरिएंट से अधिक घातक है।साथ ही नया वैरिएंट वैक्सीन को भी प्रभावित करता है यह बात भी सामने नहीं आई है।
बीते एक हफ्ते के आंकड़ों की बात करें तो 23 अक्टूबर को 9, 22 अक्टूबर को 11, 21 अक्टूबर को 9, 20 अक्टूबर को 12 , 19 को 9, 18 अक्टूबर को 10 और 17 अक्टूबर को 6 नए केस (MP Corona Case) मिले थे।पिछले 6 दिनों में 60 केस और 19 से 23 अक्टूबर के बीच 10 जिलों में 49 नए पॉजिटिव मिले है। इसमें भोपाल, इंदौर, धार, नरसिंहपुर, सागर और होशंगाबाद जिले भी शामिल है।वर्तमान में प्रदेश में 108 एक्टिव केस है।
Government Jobs: यहां 447 पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 60 पार, आखरी तारीख नजदीक
इसके अलावा 24 अक्टूबर तक की बात करें तो प्रदेश में 197 पॉजिटिव केस सामने आए है, इसमें सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि 89 केस तो अकेले भोपाल के है।अन्य जिलों की तुलना में भोपाल में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। वर्तमान में भोपाल में 30 के आसपास एक्टिव केस है।पिछले 24 दिनों में 12 बार 4 से ज्यादा, 6 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 11 और 5 अक्टूबर को 6 संक्रमित मिले थे।