19 अप्रैल के बाद क्या इंदौर में फिर बढ़ेगा लॉकडाउन! आपदा समिति के सदस्य ने कही बड़ी बात

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में संक्रमण के बढ़े मामले के बीच में इंदौर (indore) एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट (corona hotspot) बनता जा रहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन (lockdown) की घोषणा की थी लेकिन अब इंदौर में एक बार फिर से 7 दिन के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। हालांकि व्यापारी वर्ग द्वारा लगातार लॉकडाउन का विरोध किया जा रहा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि ऐन वक्त पर निर्णय बदल कर प्रशासन 19 अप्रैल के बाद फिर से एक बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकता है।

ऐसे में शनिवार को देर रात बैठक आयोजित की गई। जिसमें आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य और पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि 19 अप्रैल के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। दरअसल पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाना अनिवार्य था। कलेक्टर मनीष सिंह सहित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक रेसीडेंसी कोठी पर की गई।बिगड़ते हालात पर चर्चा करते हुए व्यापारी वर्ग ने कहा कि अचानक से शनिवार रविवार के लॉकडाउन को 7 दिन की अवधि तक बढ़ा दिया गया है। वहीं अगर यह स्थिति आगे भी जारी रही तो व्यापारी वर्ग को खासा नुकसान होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi