लॉक डाउन के 24 घण्टे में इंदौर में पाए गए 919 संक्रमित, 8296 लोगों को लगा टीका, एक डाॅक्टर की मौत

इंदौर, लाॅकडाउन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के इंदौर (indore) में शुक्रवार से लगे लॉक डाउन (lock down) की मियाद बढ़ा दी गई है। यानी अब शहर को कोरोना (corona) से बचाने वाली तालाबंदी 19 अप्रैल तक जारी रहेगी। उस दौरान हर रोज सुबह 3 घण्टे 7 बजे से 10 तक दूध, फल और किराना दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की खरीदी की जा सकेगी। हालांकि 19 अप्रैल तक के लॉक डाउन को लेकर विस्तृत आदेश जारी नही हुए है।

इधर, कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के कोविड केयर सेंटर को आदेश को जारी किया है। जिसके मुताबिक शहर के धार रोड स्थित सिंहासा गांव में 100 बेड की सुविधा वाले जगतगुरु दत्तात्रेय चिकित्सालय को इंदौर का कोविड केयर सेंटर घोषित किया है। जिसकी जिम्मेदारी सीएमएचओ बीएस सैत्या, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. माधव हसानी, आईडीए के सीईओ विवेक क्षोत्रिय को सौंपी है। वहीं कोविड केयर सेंटर की जानकारी के लिए प्रकाश रत्न पारखी से संपर्क किया जा सकता है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News