किसान आंदोलन- भारत बंद को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट, धारा 144, भारी पुलिस बल तैनात

bharat band

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कृषि बिलों (Agricultural bills) को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmer protests) का आज 12वां दिन है। आज मंगलवार 8 दिसंबर (8th December) को किसानों द्वारा भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्नान किया गया है।इतना ही नही कांग्रेस सहित 11 राजनैतिक दल और 10 विभिन्न ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है, ऐसे में मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दरअसल, भारत बंद के आह्वान को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  की शिवराज सरकार  (Shivraj Government)  भी अलर्ट हो गई है। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।हालांकि आज प्रदेश में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) ,दूध और दवा की आपूर्ति में भी कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। भोपाल , इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, रतलाम और ग्वालियर में विशेष इंतजाम किए गए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)