भारी पड़ सकता है संतों के साथ बैर, बाबा ने बिगाड़ा भाजपा का खेल

angry-computer-baba-may-be-affect-bjp-equation-in-election-

भोपाल। शिवराज सरकार से मंत्री पद का दर्जा छोड़कर आंदोलन पर उतरे कंप्यूटर बाबा को भोपाल जिला प्रशासन ने रोड शो करने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने शनिवार को भोपाल में रोड शो के लिए अनुमति मांगी। ऐेसे में कंप्यूटर बाबा ने पत्रकारवार्ता बुलाकर शिवराज सरकार पर धर्म विरोध होने के आरोप लगाए। साथ ही ऐलान किया कि प्रदेश से भ्रष्ट और धर्म विरोधी सरकार को हटाने के लिए संत समाज कांग्रेस को समर्थन देता है। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में संत मौजूद थे। 

शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त और बाद में सरकार से नाराज हुए कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में आज सुबह ही लगभग एक हजार साधु सरकार के खिलाफ भोपाल पहुंच चुके थे।  जिला प्रशासन से रोड शो की अनुमति मांगी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने छोला क्षेत्र में एक मंदिर पर संतों के साथ पत्रकारवार्ता बुलाई। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संतों से डर गई है। यही वजह है प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। बाबा ने शिवराज सरकार पर नर्मदा में अवैध उत्खनन करने, गौमाता का प्रदेश में दुर्दशा होने, संतो की उपेक्षा के आरोप लगाए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News