मध्य प्रदेश के IAS-IPS को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें चुनाव आयोग के नए निर्देश

IAS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (5 States Assembly elections 2022) को लेकर राजनैतिक पार्टियों और चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।इसके तहत 45 IAS अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक, 15 IPS अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक एवं 17 IAS अधिकारियों को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इन परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित, जानें कितना रहा कट ऑफ

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission OF India) ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड सहित पाँच राज्यों के साधारण विधानसभा निर्वाचनों की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग ने इन पाँच राज्यों के विधानसभा निर्वाचन में मध्यप्रदेश राज्य के 45 IAS अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक, 15 IPS अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक एवं 17 IAS अधिकारियों को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। शुक्रवार को नरोन्हा प्रशासन अकादमी में इन अधिकारियों को आयोग द्वारा वर्चुअल तकनीक से प्रशिक्षण दिया गया।वही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  अनुपम राजन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाँचों राज्यों के लिए नियुक्त राज्य के समस्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक का स्वागत कर शुभाकामनाएँ दी।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)