भोपाल फुट ओवर ब्रिज मामले में जांच दल गठित, रेल मंत्री पीयूष गोयल को दी जानकारी

जबलपुर। संदीप कुमार

भोपाल रेल्वे स्टेशन में हुए हादसे को पश्चिम मध्य रेल्वे ने दुखद हादसा बताया है लिहाजा इसके लिए एक जांच टीम गठित की गई है। जो कि घटना की पूरी जांच करेगी। वही पश्चिम मध्य रेल्वे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी इस घटना को लेकर जानकारी दे दी है। पश्चिम मध्य रेल्वे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित के मुताबिक इस हादसे में घायलों हुए 8 लोगो को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है वही मौके पर डीआरएम भोपाल सहित रेल्वे के अन्य अधिकारी मौजूद है।इधर एतिहातन तौर पर भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर रेल का परिचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक ही प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज के रेम्प का एक हिस्सा टूट गया था जिसमे की 8 लोग घायल हुए है।हालांकि इस हादसे में ट्रेन का अवागमन किसी भी तरह से प्रभावित नही हुआ है।इधर हादसे में घायल हुए लोगो को राज्य सरकार ने जहाँ आर्थिक मदद देने का एलान किया है वही रेल्वे प्रशासन ने इसको लेकर किसी भी तरह की बात नही की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News