Bhopal News: RSS विवादित जमीन पर HC का फैसला, सभी गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक

Bhopal News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिनों पुरानी भोपाल (bhopal) की बैरसिया रोड (Berasia Road) स्थित भूमि पर RSS द्वारा बाउंड्री वॉल दिए जाने को लेकर कर्फ्यू (curfew) लगाया गया था। एक बार फिर से वो जमीन विवादों के घेरे में आ गई है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (highcourt) में बैरसिया रोड पर कबाड़ खाने समेत 6 एकड़ जमीन को लेकर आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद करीबन 300 से ज्यादा परिवारों पर संकट की स्थिति बन गई है।

बता दे कि आरएसएस बाउंड्री वॉल के सामने करीब 37000 वर्ग फीट की कब्जे को लेकर विवाद गहराया हुआ है। जाति विशेष समुदाय के लोग द्वारा इसे वक्फ बोर्ड की जमीन बताई जा रही है। वही संघ कार्यालय केशव निगम भवन जमीन आरएसएस की जद में आ गई है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जो जैसा है, फिलहाल वैसा ही रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi