सोमवार दोपहर 2:20 बजे शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, Amit Shah सहित CM Shivraj होंगे शामिल

गांधीनगर, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी (BJP) के पहली बार विधायक (MLA) बने भूपेंद्र पटेल (bhupendra patel) 13 सितंबर, कल दोपहर 2:20 बजे गुजरात (gujarat) के मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ लेंगे। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (acharya devvrat) ने आज एक ट्वीट कर जानकारी दी कि पटेल कल दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर राजभवन में शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल के सीएम शपथ समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) भी मौजूद रहेंगे।

विजय रूपाणी (vijay rupani) के शनिवार को इस्तीफा देने के बाद पटेल शपथ लेने वाले 17वें मुख्यमंत्री होंगे। विशेष रूप से, रूपानी ने खुद सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम की सिफारिश की थी। राज्य की राजधानी गांधीनगर में एक बैठक के बाद आज भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुने गए पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में अपना दावा पेश करने के लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने जानकारी दी थी कि पटेल सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi