ACB की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते धराए 2 अधिकारी, 2 IAS के फोन जब्त

राजस्व निरीक्षक रिश्वत

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान (rajasthan) के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (RSLDC) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार (arrest) किया है। वहीँ वरिष्ठ IAS अधिकारियों नीरज के पवन और प्रदीप कुमार गावड़े के मोबाइल फोन को रिश्वत (bribe) मामले में जब्त कर लिया है। नीरज के पवन RSLDC के अध्यक्ष हैं जबकि प्रदीप कुमार गावड़े RSLDC के प्रबंध निदेशक हैं।

दरअसल राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा एक साथ जयपुर और जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान एसीबी की टीम ने अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वही दो वरिष्ठ IAS के फोन को जब्त कर दिया गया है। ACB रिश्वत मामले में इन दोनों आईएएस को संदेह के घेरे में रखी हुई है। एसीबी द्वारा रिश्वत मामले में उनकी कथित भूमिका की जांच की जा रही है


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi