BJP विधायक दल की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, बड़ा फैसला संभव

गांधीनगर, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा (BJP) ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (pralhad joshi) और नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) को गुजरात के लिए पर्यवेक्षक (observer) नियुक्त किया है। पार्टी विजय रूपानी (vijay rupani) की जगह एक नया मुख्यमंत्री (CM) चुनकर जल्द से जल्द गुजरात में संकट को टालना चाहती है। दरअसल विजय रूपानी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

राज्य भाजपा प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा कि विजय रूपाणी के इस्तीफे (Rupani resignation) के बाद गुजरात भाजपा विधायक दल (Gujarat BJP Legislature Meeting) की रविवार को बैठक हो सकती है, जिसमें नए मुख्यमंत्री का चयन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amiit shah) विधायक दल की बैठक में शामिल हो सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi