MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP में लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 6 शासकीय कर्मचारी निलंबित, 3 अधिकारियों पर भी गिरी गाज

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP में लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 6 शासकीय कर्मचारी निलंबित, 3 अधिकारियों पर भी गिरी गाज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों (MP Employees Officers) पर एक्शन का दौर जारी है, आए दिन लापरवाही पर कार्रवाई कलेक्टरों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन दायित्वों के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 6 कर्मचारियों को अलीराजपुर अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन ने निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़े.. मप्र निकाय चुनाव 2022: 6 जुलाई को पहले चरण की वोटिंग, 27000 पुलिसकर्मी तैनात, उम्मीदवारों के लिए ये निर्देश जारी

इनमें प्राशा कोदला अलीराजपुर के सहायक शिक्षक कमलेश सोनी, प्रावि बडी खट्टाली जोबट के शिक्षक छगनसिंह चौहान, मावि जमेरी जोबट के सहायक शिक्षक कलमसिंह चौहान, प्रावि देहदला के शिक्षक जुवानसिंह गाडरिया, शाबाउमावि जोबट के उच्च श्रेणी शिक्षक आजाद खान व मावि रंजीतगढ के मा.शिक्षक भेरूसिंह कनेश पर निलंबन की कार्रवाई के आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़े.. MP News: CM Rise School पर नई अपडेट, 120 शिक्षकों की पदस्थापना निरस्त, ये निर्देश भी जारी

चुनाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर जबलपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने 3 अधिकारियों शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विजेंद्र सिंह, नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 4 सिहोरा में पदस्थ पीठासीन अधिकारी उपयंत्री किशन लाल कोरी और नर्मदा विकास संभाग में पदस्थ सुपरवाइजर शैल बिहारी कोसठा की निलबिंत कर दिया है।