BJP प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा आरोप, ‘विधायकों को लालच दे रही कांग्रेस, लेकिन वे चट्टान की तरह खड़े’

Big-allegation-of-BJP-state-president-rakesh-singh-against-congress

भोपाल| मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के दो विधायकों के सरकार के समर्थन में वोटिंग करने के बाद हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों से सियासत गरमाई हुई है| अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक सनसनीखेज आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया है| राकेश सिंह का कहना है कि बीजेपी के विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है| वहीं उन्होंने यह दावा भी किया है कि बीजेपी के सभी विधायक चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े हैं| 

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को रफ़्तार देने एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के शुभारंभ के संबंध में आज बड़ी बैठक बुलाई गई है| सदस्यता अभियान के बहाने पार्टी विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश में है| प्रदेश भाजपा कार्यालय में हो रही इस बैठक में पार्टी ने सभी सांसदों-विधायकों, सभी जिलाध्यक्ष, सदस्यता प्रभारी सहित प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चे के अध्यक्ष व महामंत्रियों को बुलाया है। ख़ास बात यह है कि इस बैठक में कांग्रेस सरकार के पक्ष में वोटिंग कर बीजेपी को झटका देने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल को भी न्योता भेजा गया है| हालांकि दोनों विधायक 12 बजे तक पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे और उनके पहुँचने की उम्मीद भी कम है| वहीं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का इस मामले पर कहना है कि ऐसे कई विधायक हैं जिन्होंने पहले ही सूचना दे दी थी कि वह बैठक में नहीं आ पाएंगे। बैठक के लिए सभी विधायकों को आमंत्रण दिया गया था|  इस दौरान राकेश सिंह ने विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई विधायकों ने प्रदेश संगठन से शिकायत की है कि कॉंग्रेस उनको प्रलोभन देकर संपर्क कर रही है| राकेश सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी के सभी विधायक चट्टान की तरह बीजेपी के साथ खड़े हैं| वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि आज सदस्यता अभियान की अहम बैठक है आज, दोनों विधायको नारायण त्रिपाठी और शरद कोल को भी न्यौता भेजा गया है, अभी भी दोनों विधायक अपने है, कही नही गए है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News