MP के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ा झटका, रुकेगा वेतन! ये निर्देश जारी

CM HELPLINE

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों (MP Employees Officers) के लिए काम की खबर है। शासकीय कामों में अगर लापरवाही बरती तो अगली महीने मिलने वाला वेतन रुक सकता है। उज्जैन और उमरिया कलेक्टर के बाद अब बड़वानी कलेक्टर ने कर्मचारियों-अधिकारियों को वैक्सीनेशन और सीएम हेल्पलाइन को लेकर निर्देश जारी किए है।बड़वानी कलेक्टर ने कहना है कि सीएम हेल्प लाईन पर लम्बे समय से दर्ज प्रकरण होने पर अधिकारी का वेतन रूकेगा।वही ऐसी टीम जो वैक्सीनेशन की शून्य रिपोर्ट दे रही है उस टीम के सभी सदस्यों का भी वेतन रोका जायेगा।

MP Corona Update: कोरोना की रफ्तार फिर तेज, आज 12 नए पॉजिटिव, CM ने जताई चिंता

बड़वानी कलेक्टर (Barwani Collector) ने साफ शब्दों में कहा है कि सीएम हेल्प लाइन पर यदि लम्बे समय से कोई प्रकरण दर्ज है और संबंधित अधिकारी उनके निराकरण करने, आवेदक से मोबाइल पर चर्चाकर निराकरण का प्रयास नहीं कर रहे है, अब उनका वेतन रोका जायेगा। इसके साथ ही ऐसे लेवल वन अधिकारी जिनकी लापरवाही से CM Helpline का आवेदन बिना अटेण्ड करें लेवल दो पर पहुंच जायेगा, उसका भी वेतन रोक दिया जायेगा। bur इस बात का उल्लेख उसके गोपनीय चरित्रावली में भी किया जायेगा।वही ऐसे अधिकारी जिन्होने इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किये उनकी भर्सना करते हुये उन्हें कड़ी चेतावनी दी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)