MP: राज्य शासन का बड़ा फैसला, इस कॉलेज को दी मंजूरी, 73 पद स्वीकृत, आदेश जारी, छात्रों को मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
College higher education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कॉ़लेज छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राज्य शासन ने राजगढ़ के शासकीय व्यावसायिक महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही 73 पदों की स्वीकृति भी प्रदान की है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, प्रोविजनल आंसर की जारी, दावे और आपत्तियों पर बड़ी अपडेट, इस परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

राज्य शासन द्वारा राजगढ़ के शासकीय व्यावसायिक महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए 30 शैक्षणिक और 43 गैर-शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है। गैर शैक्षणिक पदों में 29 पद महाविद्यालय और 14 पद छात्रावास के लिये स्वीकृत किये गये हैं।

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में शैक्षणिक पदों में प्राचार्य (स्नातक स्तर) का एक, सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) और सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) के 2-2, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) के 5, सहायक प्राध्यापक (रिन्यूएबल एनर्जी), सहायक प्राध्यापक (गणित), सहायक प्राध्यापक (फैशन डिजाइन), सहायक प्राध्यापक (फूड साइंस एवं टेक्नालॉजी), सहायक प्राध्यापक (इंटीरियर डिजाइन) और सहायक प्राध्यापक (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) के 3-3 और क्रीड़ा अधिकारी एवं ग्रंथपाल का एक-एक पद स्वीकृत किया है।

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, प्रोविजनल आंसर की जारी, दावे और आपत्तियों पर बड़ी अपडेट, इस परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

गैर-शैक्षणिक पद में मुख्य लिपिक एवं लेखापाल का एक-एक, सहायक वर्ग-2 एवं सहायक वर्ग-3 के 2-2, प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला परिचारक एवं बुक लिफ्टर के 5-5, भृत्य के 2 और स्वीपर एवं चौकीदार के 3-3 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार छात्रावास के लिये गैर-शैक्षणिक पदों में हॉस्टल मैनेजर के 2 (एक कन्या एवं एक पुरूष छात्रावास के लिये) और भृत्य के 2 (एक कन्या एवं एक पुरूष छात्रावास के लिये), स्वीपर के 4 (2 कन्या एवं 2 पुरुष छात्रावास के लिये) और चौकीदार के 6 पद (3 कन्या एवं 3 पुरुष छात्रावास के लिये) स्वीकृत किये गये हैं।

MP: राज्य शासन का बड़ा फैसला, इस कॉलेज को दी मंजूरी, 73 पद स्वीकृत, आदेश जारी, छात्रों को मिलेगा लाभ MP: राज्य शासन का बड़ा फैसला, इस कॉलेज को दी मंजूरी, 73 पद स्वीकृत, आदेश जारी, छात्रों को मिलेगा लाभ


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News