MP में कोरोना का महाविस्फोट, इंदौर-भोपाल में हालत गंभीर, एक्टिव केस 5 हजार के पार

mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) का पहला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में इंदौर (Indore) में जहां 621 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वही भोपाल में संक्रमण की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। राजधानी भोपाल में 434 नए पॉजिटिव (positive) सामने आए हैं। इसके अलावा ग्वालियर (gwalior) में भी 304 नए मरीज मिले हैं। जबलपुर (jabalpur) में भी आंकड़ा बढ़कर बीते 24 घंटे में 152 के पार पहुंचा है। प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में कोरोना की तेजी से बढ़ रहे के शासन प्रशासन के लिए निश्चय ही चिंता का विषय है।

दरअसल जबलपुर और राजधानी भोपाल में कोरोना की तीसरी लहर के बीच एक एक मौत भी रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा एक और कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दरअसल मुंबई से लौटे प्रदेश पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह इलाज के लिए मुंबई में थे। जहां उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। वहीं शुक्रवार को वह मुंबई से वापस भोपाल लौटे थे। इस दौरान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi