भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों (MP Employees) के लिए एक काम की खबर है।31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले समस्त शासकीय कर्मचारियों की ईएसएस प्रोफाईल अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए है।सीधी में 15 दिसंबर तो रीवा में 20 दिसंबर तक अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।
पीएम मोदी का Twitter Account हैक, बिटकॉइन के बारे में दी गलत जानकारी
दरअसल, आयुक्त कोष एवं लेखा संचालनालय मप्र भोपाल द्वारा समस्त शासकीय कर्मचारियों को उनकी प्रोफाईल संबंधी विवरण IFMIS में अद्यतन करने संबंधी निर्देश पूर्व में भी प्रसारित किये गये हैं। उक्त के संबंध में पुन: निर्देशित किया गया है कि आगामी 31.03.2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले समस्त शासकीय सेवकों की ESS प्रोफाईल में समस्त प्रविष्टियां कार्यालय में उपलब्ध भौतिक अभिलेख अनुसार सही है और IFMIS में अद्यतन कर ली गई है, संबंधी प्रमाण-पत्र दिनांक 15 दिसंबर 2021 तक कार्यालय जिला कोषालय अधिकारी सीधी जिले में प्रेषित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
रीवा के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने बताया कि आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा सभी शासकीय सेवकों के प्रोफाइल संबंधी विवरण IFMIS में अद्यतन करने के निर्देश दिए गए थे। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारियों की ईएसएस प्रोफाइल में सभी प्रविष्टियां करने, प्रविष्टियों का कार्यालय में उपलब्ध अभिलेख के अनुसार सही होने तथा आईएफएमआईएस में अद्यतन कर लिए जाने का प्रमाण पत्र 20 दिसम्बर तक अनिवार्यत: जमा कर दें।
यह भी पढ़े… पंचायत चुनाव के बीच तुलसी सिलावट ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया से ये बड़ी मांग
इसके अलावा उमरिया के संचालक कोष एवं लेखा ने समस्त कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्च 2022 तक सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारियों की ईएसएस प्रोफाईल मे समस्त प्रविष्टियां कार्यालय में उपलब्ध भौतिक अभिलेख अनुसार नही है, संबंधी प्रमाण पत्र सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से प्राप्त करे।